This notification announces the appointment of V.N. Suryavanshi to the Indian Administrative Service (IAS) for the Maharashtra cadre. This appointment is made under the provisions of the Indian Administrative Service (Recruitment) Rules, 1954, and is based on the vacancies identified for the year 2011. The appointee will serve on probation until further orders and is allocated to the Maharashtra cadre of the IAS, as per the Indian Administrative Service (Cadre) Rules, 1954.
SOURCE PDF LINK :
Click to access 14015_14_2011-AIS-I-B-17022012-Hindi.pdf
Click to view full document content
(भारत के राजपत्र के भाग-1, खंड-2 में प्रकाशनार्थ)
संख्या 14015/14/2011-अ.भा.से.(1)-ख
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
-
- *
नई दिल्ली: दिनांक : 1 फरवरी, 2012
अधिसूचना
भारतीय प्रशासनिक सेवा (चयन द्वारा नियुक्ति) विलियमावली, 1997 के विलियम 8 तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा (परिवीक्षा) लियमावली, 1954 के नियम 3 के साथ पठित भारतीय प्रशासनिक सेवा (भर्ती) लियमावली, 1954 के नियम 8(2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, उपर्युक्त विलियमावली के विलियम 5(1) के अंतर्गत राज्य सरकार के परामर्श से भारत सरकार द्वारा निर्धारित वर्ष 2011 की रिक्तियों के लिए महाराष्ट्र संवर्ग गैरराज्य सिविल सेवा के निम्नलिखित सदस्य को अगले आदेश तक परिवीक्षा पर नियुक्त करते हैं और उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा (संवर्ग) लियमावली, 1954 के नियम 5(1) के अधीन महाराष्ट्र संवर्ग में आवंटित करते हैं :-
प्रवर सूची 2011 (वर्ष 2011 की रिक्तियों के लिए)
क.सं. अधिकारी का नाम (सर्वश्री)
1. वी. एन. सूर्यवंशी
(एस. एस. शुक्ला)
भारत सरकार के अवर सचिव
सेवा में,
प्रबंधक,
भारत सरकार मुद्रणालय,
फरीदाबाद
(हरियाणा)