Indian Police Service (Cadre Strength Determination) Third Amendment Rules, 2013

I

This notification introduces amendments to the Indian Police Service (Cadre Strength Determination) Rules, 1955. Specifically, it details changes to the cadre strength for various police superintendent positions in the state of Kerala. The amendments, which came into effect upon their publication in the Official Gazette, revise the number of posts for officers in charge of districts and rural areas within key Kerala cities such as Kozhikode, Thrissur, Ernakulam, Kollam, and Thiruvananthapuram. The document also references previous notifications that have amended these rules since their initial publication in 1955.

SOURCE PDF LINK :

Click to access GSR-653-24092013-Hindi.pdf

Click to view full document content


अधिसूचना

नई दिल्ली, 24 सितम्बर, 2013 सा.का.नि. 653(अ), केन्द्रीय सरकार भारतीय पुलिस सेवा (संवर्ग) नियमावली, 1954 के नियम 4 के उप नियम (1) एवं (2) के साथ पठित अखिल भारतीय सेवाएं अधिनियम, 1951 (1951 का 61) की धारा 3 की उपधारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केरल सरकार के परामर्श से भारतीय पुलिस सेवा (संवर्ग संख्या का निर्धारण) विनियमावली, 1955 में आगे और संशोधन करने के लिए एतदद्वारा निम्नलिखित विनियम बनाती है, अर्थात्:-

  1. (1) ये नियम भारतीय पुलिस सेवा (संवर्ग संख्या का निर्धारण) तृतीय संशोधन नियमावली, 2013 कहलाएंगे। (2) इन्हें शासकीय राजपत्र में उनके प्रकाशन की तिथि से प्रभावी हुआ समझा जाएगा।
  2. अनुसूची में भारतीय पुलिस सेवा (संवर्ग संख्या का निर्धारण) विनियमावली, 1955 में केरल शीर्ष के लिए एवं इसके अन्तर्गत आने वाली प्रविष्टियों के लिए निम्नलिखित प्रतिस्‍थापित किया जाएगा अर्थात्:-
पुलिस अधीक्षक, कोजीकोइ 1
पुलिस अधीक्षक, बिशुर 1
पुलिस अधीक्षक, एरनाकुलम 1
पुलिस अधीक्षक, कोल्लम 1
पुलिस अधीक्षक, तिरुवन्तपुरम 1

द्वारा

पुलिस अधीक्षक, कोजीकोइ (ग्रामीण) 1
पुलिस अधीक्षक, बिशुर (ग्रामीण) 1
पुलिस अधीक्षक, एरनाकुलम (ग्रामीण) 1
पुलिस अधीक्षक, कोल्लम (ग्रामीण) 1
पुलिस अधीक्षक, तिरुवन्तपुरम (ग्रामीण) 1

[सं.11052/3/2013-अ.भा.से.-II(क)] मनोज कुमार द्विवेदी, निदेशक (सेवाएं)टिप्पणी (1): मुख्य विनियम भारत के राजपत्र एसआरओ’सं. 3350, दिनांक 22 अक्टूबर, 1955 दवारा प्रकाशित किए गए थे। इसके पश्चात निम्नलिखित सा.का.नि.सं. एवं दिनांक दवारा ये संशोधित किए गए थे।

क्रम सं. सा.का.नि. सं. दिनांक क.सं. सा.का.नि. सं. दिनांक
1. 540 27.10 .1995 11. 294 24.06 .1995
2. 814 02.06 .1976 12. 740(अ) 31.12 .1997
3. 455(अ) 30.07 .1980 13. 212(अ) 24.04 .1998
4. 1008(अ) 14.11 .1981 14. 195 07.04 .2001
5. 344(अ) 20.04 .1983 15. 902(अ) 30.12 .2008
6. 646 30.06 .1984 16. 192(अ) 24.03 .2009
7. 187 26.03 .1988 17. 724(अ) 01.09 .2010
8. 403 30.07 .1991
9. 90 04.03 .1995
10. 320(अ) 31.03 .1995