Inter-Cadre Deputation of Kavita Singh to CITCO

I

The Government of India has approved the inter-cadre deputation of Mrs. Kavita Singh, an Indian Administrative Service (IAS) officer (PB:04) from the Punjab cadre to the AGMUT cadre (Chandigarh Administration). This appointment is for a period of three years, and she will serve as the Managing Director of Chandigarh Industrial and Tourism Development Corporation Limited (CITCO). The decision was made utilizing the powers conferred by Rule 6(1) of the Indian Administrative Service (Cadre) Rules, 1954, with the concurrence of the Punjab Government and the Ministry of Home Affairs.

SOURCE PDF LINK :

Click to access 13017_08_2014-AIS-I-10102014-Hindi.pdf

Click to view full document content



(भारत के राजपत्र के भाग 1, खण्ड 2 में प्रकाशनार्थ)
संख्या-13017/08/2014-अ.भा.से.(I)
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली
दिनांक, 10 नवम्बर 2014

अधिसूचना

भारतीय प्रशासनिक सेवा (संवर्ग) नियमावली, 1954 के नियम 6(1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए और पंजाब सरकार और गृह मंत्रालय की सहमति से केन्द्र सरकार एतदवारा श्रीमती कविता सिंह, भारतीय प्रशासनिक सेवा (पीबी:04) की पंजाब संवर्ग से एजीएमयूट संवर्ग (चंडीगढ़ प्रशासन) में चंडीगढ़ औद्योगिक एवं पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (सीआईटीसीओ) में प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्ति हेतु तीन वर्षों की अवधि के लिए अंतर संवर्गीय प्रतिनियुक्ति के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान करती है।

अवसर
(एस. एस. शुक्ला)
अवर सचिव, भारत सरकार
सेवा में
प्रबंधक, भारत सरकार मुद्रणालय, फरीदाबाद (हरियाणा)